अपहरण के मास्टर माइंड डॉ. अभिषेक की सहकर्मी महिला डॉ. प्रीति मेहरा ने छात्र को कॉल कर प्रेमजाल में फंसाया और मिलने के बहाने बुलाकर अन्य आरोपियों संग अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों के कब्जे से टीम ने नशे के इंजेक्शन, वारदात में प्रयोग की गई कार, पिस्टल आदि बरामद किए हैं। एसपी गोंडा शैलेश कुमार पांडेय और नोएडा एसटीएफ के एसपी कुलदीप नारायण ने बताया कि 18 जनवरी को बहराइच के पयागपुर निवासी निखिल हालदार के पुत्र गौरव हालदार गोंडा से अपहरण कर लिया गया था। गौरव हालदार गोंडा के एससीपीएम कालेज से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है।