वीडियो में फिल्म का गाना 'वो दिन भी क्या दिन थे' सभी को भावुक कर रहा है और सुशांत को याद करने को मजबूर। इस वीडियो में सुशांत के अलावा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मस्ती करती दिखाई दे रही है। इस फिल्म में सुशांत ऐसे तलाकशुदा पिता के किरदार में थे, जिसका बेटा पढ़ाई के तनाव से गुजर रहा होता है। बेटा जब फेल हो जाता है, तो वह सुसाइड की कोशिश करता है। तब बतौर पिता सुशांत अपने बेटे को बताते हैं कि कॉलेज लाइफ में कैसे वे पीछे थे, लेकिन जीने का हौसला उन्होंने नहीं छोड़ा और बाद में टॉपर बने।