सोमवार की शाम मुंबई फिल्म इंडस्ट्री तरह तरह की चर्चाओं से घिरी रही। सोमवार को सुशांत की पूर्व मैनजेर जया साहा को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उधर एनसीबी की पूछताछ चल रही थी, इधर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक नाम हवा में तैर रहे थे। पहले खबर आई कि दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का नाम जया साहा ने पूछताछ में लिया है, फिर खबर उड़ी कि सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कंपनी सीएए क्वान के सह संस्थापक मधु मंटेना का नाम भी इस पूछताछ में सामने आया है, लेकिन एनसीबी की तरफ से इस बारे में अब तक कुछ नहीं कहा गया है।