जिस युवा सितारे सुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन ने पूरे देश में हलचल मचा रखी है, उसकी जांच की वस्तुस्थिति बताने को कोई एजेंसी आधिकारिक रूप से तैयार नहीं है। ये इसलिए भी हैरानी में डालने वाली बात है क्योंकि सीबीआई को महत्वपूर्ण मामलों में जांच की स्थिति बताने की अनुमति है और ऐसा वह अतीत में करती भी रही है। लेकिन, सीबीआई ने इस मामले में नशीले पदार्थों को मामला निकालकर एनसीबी को भी अपने साथ जोड़ लिया है। सीमा सुरक्षा बल के साथ साथ एनसीबी का जिम्मा इन दिनों वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना संभाल रहे हैं।