लॉकडाउन ने पूरे सिनेमा को बदल दिया है, वरना उससे पहले तक हर हफ्ते कम से कम एक फिल्म तो सिनेमाघर में दस्तक देती ही थी। वहीं कई बार फिल्मों के रिलीज की संख्या एक से अधिक भी हो जाती थी। रिलीज हुई फिल्म में कोई हिट होती तो कोई फ्लॉप। वहीं कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो कालांतर तक याद रखी जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म है मिस्टर इंडिया। 25 मई 1987 को अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म मिस्टर इंडिया रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज हुए आज 33 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में इस फिल्म से जुड़े खास किस्से को अभिनेता अनिल कपूर ने याद किया है।