अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी कम समय ही परदे पर दिखाई दी लेकिन जब-जब दिखी फैंस ने जमकर सराहा। दोनों की जोड़ी एक समय में सुपरहिट मानी जाती थी। अगर अमिताभ और रेखा की बात करें तो दोनों की जिंदगी में नजदीकियों का सिलसिला दरअसल दूरियों से शुरू होता है। रेखा और अमिताभ की कई फिल्में ऐसी हैं जो लोगों की यादों में अभी भी ताजा हैं और कहीं न कहीं ये फिल्में दोनों के अधूरे रिश्ते को भी बयां करती हैं। 1981 में आई फिल्म सिलसिला भी कुछ ऐसी ही थी। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 38 साल हो गए हैं।