गलवान घाटी में भारत और चीनी सेना के बीच हुई झड़प के कारण हिंदी सिनेमा के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की महत्वकांक्षी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर भी खतरा मंडरा रहा है। कोलकाता, दिल्ली, राजस्थान, चंडीगढ़ और अमृतसर जैसी जगहों पर शूटिंग करने के बाद इस फिल्म के निर्देशक अद्वैत चंदन अगला शेड्यूल लद्दाख में पूरा करने वाले थे लेकिन अब सीमा पर पैदा हुए तनाव की वजह से उनकी इस योजना पर विराम लग गया है।