44 साल के हो चुके अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने हर किरदार को एक चुनौती की तरह ले रहे हैं। वह चाहते हैं कि जब लोग उनकी फिल्में देखने आएं तो उस किरदार की कहानी देखें न कि अभिषेक बच्चन को। वह यह भी मानते हैं कि जीवन में सरनेम से कुछ नहीं होता जो होता है अपनी मेहनत, हिम्मत और हौसले से ही होता है। फिल्म ‘लूडो’ के बाद जल्द ही वह ‘बिग बुल’ और ‘बॉब बिस्वास’ में नजर आने वाले हैं। अमर उजाला के लिए उनसे ये खास बातचीत की पंकज शुक्ल ने।