काशी का राजघाट जो कोरोना महामारी से पहले पर्यटकों और स्थानीय लोगों की चहल-पहल से गुलजार रहता था इन दिनों यहां कुछ इक्का-दुक्का लोग ही नजर आते हैं। पर गुरुवार को इन्हीं कुछ लोगों में नजर आए अभिनेता श्रेयस तलपड़े।
धोती-कुर्ता पहने श्रेयस को एकबारगी देखने पर यकीन करना ही मुश्किल हो गया और मन में सवाल उठा कि बॉलीवुड की चकाचौंध छोड़ श्रेयस बनारसी पंडे के वेष में यहां क्या कर रहे हैं। लेकिन अगले ही पल गूंजने वाली लाइट, कैमरा और एक्शन की आवाज ने हकीकत बयां कर दी।
धोती-कुर्ता पहने श्रेयस को एकबारगी देखने पर यकीन करना ही मुश्किल हो गया और मन में सवाल उठा कि बॉलीवुड की चकाचौंध छोड़ श्रेयस बनारसी पंडे के वेष में यहां क्या कर रहे हैं। लेकिन अगले ही पल गूंजने वाली लाइट, कैमरा और एक्शन की आवाज ने हकीकत बयां कर दी।