श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक '800' से इसके मुख्य अभिनेता विजय सेतुपति ने अपना नाम वापस ले लिया है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई थी, तभी से तमिलनाडु की राजनीति गरम हो गई थी और इस मामले में विजय सेतुपति का लगातार विरोध हो रहा था। कई राजनेताओं ने विजय से गुजारिश की थी कि वह इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दें। तमाम दिक्कतों के बाद विजय ने आखिर इस फिल्म से अपना नाम आखिर वापस कर ही लिया।