हजारों जिंदगियां निगलने के बावजूद कोरोना वायरस का कहर दुनिया में थमने का नाम ही नहीं ले रहा। इस वायरस से हर रोज हजारों जिंदगियां खत्म हो रही हैं। उन सब में से एक बुधवार को ही इस वायरस का शिकार बने टीवी अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल के पिता। 'स्प्लिट्सविला' और 'एस ऑफ स्पेस' जैसे शोज में नजर आ चुकीं दिव्या के पिता पिछले कुछ हफ्तों से कोरोना वायरस से संक्रमित होने की परेशानी से जूझ रहे थे।