साल 2018 में उस समय लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई थी जब अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने उन्हें कैंसर होने की खबर दी थी। वो समय सोनाली के साथ-साथ उनके सारे फैन्स के लिए बहुत कठिन था। लेकिन उन्होंने इस बीमारी से जंग लड़ी और सिर्फ लड़ी ही नहीं बल्कि जंग जीती भी। अब सोनाली एकदम स्वस्थ हैं और अपनी जिंदगी की गाड़ी को आगे बढ़ा रही हैं। अब सोनाली ने लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए भी कुछ टिप्स दी है।