राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित भारतीय अभिनेत्री उषा जाधव अपनी अगली स्पेनिश फिल्म की शूटिंग के लिए स्पेन पहुंच चुकी हैं। 'नुएवा नॉर्मलिदाद (Nueva Normalidad)' शीर्षक वाली इस फिल्म का निर्देशन स्पेन के जाने-माने फिल्म निर्देशक एलेजांद्रो कोर्तेस कर रहे हैं। हिंदी में इस शीर्षक का मतलब 'नया सामान्य' है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म का मुद्दा कोरोना वायरस के बाद की अवस्था से हो सकता है।