हर शुक्रवार की तरह ही इस शुक्रवार को भी कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं। जिनमें अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और अभिनेत्री दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'मलंग' और विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 'शिकारा' के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी। दोनों ही फिल्मों के ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के दर्शकों को दोनों ही फिल्मों से काफी उम्मीद थी। दोनों ही फिल्मों को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं। ऐसे में जानते हैं दोनों फिल्मों ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया।