आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की फिल्म 'मलंग' शुक्रवार को रिलीज हुई थी । इसी के साथ विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'शिकारा' भी रिलीज हुई । 'मलंग' एक थ्रिलर फिल्म है, वहीं 'शिकारा' कश्मीरी पंडितों की सच्ची घटनाओं पर आधारित है । वीकेंड में दोनों फिल्मों ने ठीक-ठाक कमाई की । अब इन फिल्मों के चौथे दिन यानी सोमवार का कलेक्शन भी आ गया है । जानते हैं किसने कितना कलेक्शन किया ।