पूजा बत्रा ने 4 जुलाई को नवाब शाह से गुपचुप शादी कर ली थी । ये शादी दिल्ली में हुई । करीब 10 दिन बाद पूजा ने अपनी शादी की बात कबूली । पूजा और नवाब ने 5 महीने तक एक-दूसरे को डेट किया । अब नवाब ने भी पूजा और अपने रिश्ते के बारे में बात की । नवाब ने बताया कि वो और पूजा दोनों ही इस रिश्ते के लिए पूरी तरह से तैयार थे ।