बीते दिनों अजय देवगन की आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। इस ट्रेलर में मीटू के तहत आरोपों में फंसे आलोकनाथ दिखे थे। ट्रेलर के बाद फिल्म के मेकर्स और अजय देवगन पर भी सवाल खड़े हुए थे। जिसके बाद तनुश्री दत्ता और विनता नंदा ने अजय देवगन को पर आड़े हाथों लिया था। अब इस बार पहली बार अजय देवगन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। अजय देवगन ने कहा कि आलोकनाथ के साथ शूटिंग पूरी होने के बाद उनपर आरोप सामने आए।