फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' से सुर्खियों में आए निर्देशक ओम राउत की आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' संकट में घिरती दिखाई दे रही है। फिल्म में प्रभास को भगवान राम का और सैफ अली खान को रावण का किरदार मिला है। लेकिन, अभी तक फिल्म के लिए सीता, लक्ष्मण और दूसरे कलाकार नहीं मिल सके हैं। इस बीच खबर ये भी कि फिल्म भगवान शिव का रोल निभाने से ओम राउत के करीबी अभिनेता अजय देवगन ने इनकार कर दिया है।