पिछले हफ्ते ही पता चला है कि अभिनेता अजय देवगन यशराज फिल्म्स से अपना पुराना मनमुटाव भुलाकर साथ मिलकर एक फिल्म पर काम करने वाले हैं। लेकिन यह फिल्म क्या होगी? इस पर अभी कोई जानकारी नहीं थी? सूत्रों के हवाले से मिली ताजा जानकारी के अनुसार अजय देवगन की यह फिल्म एक सुपर हीरो फिल्म होने वाली है। स्टूडियो ने इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी की है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं होगी बल्कि निर्माता आदित्य चोपड़ा इसे एक फिल्म सीरीज बनाने की फिराक में है।