करियर बनाने की भागदौड़ में अक्सर लोगों को अपने परिवार से दूर जाना पड़ता है। फिल्म जगत के कलाकारों का भी यही हाल है। वे भविष्य संवारने की रेस में इतना व्यस्त रहते हैं कि उन्हें अकेलेपन का भी खास अहसास नहीं होता है लेकिन लॉकडाउन में अब जब वे चार दिवारी में कैद हैं तो किसी आम व्यक्ति की तरह उन्हें भी घर की याद सता रही है। कुछ यही कहानी अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' से फिल्मी दुनिया में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय की भी है। उनके अनुसार घरवालों से अलग रहना बिल्कुल भी आसान नहीं होता है।