हिंदी सिनेमा में बेहतरीन एक्शन फिल्मों के निर्माता और निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों का पुलिस यूनिवर्स बनाने के लिए पूरी तरह से अग्रसर हैं। उनके इस सफर की शुरुआत अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' से हुई है और अब वह इसी कड़ी में अजय देवगन की ही फिल्म 'सिंघम 3' की ओर बढ़ रहे हैं। इस फिल्म की चर्चाएं तो काफी दिन से चल रही हैं, लेकिन इसमें अब नई खबर यह है कि अजय की इस फिल्म में खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार भी नजर आएंगे।