अजय देवगन ने आज अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। अजय की यह फिल्म तमिल फिल्म 'कैथी' की आधिकारिक रीमेक है। यह फिल्म 12 फरवरी 2021 को रिलीज हो रही है। इस वैलेंटाइन वीकेंड पर ही दो बड़ी फिल्मों के रिलीज होने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसमें जहां पहली फिल्म शकुन बत्रा की निर्देशित फिल्म होगी जिन्हें करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे मुख्य किरदार में हैं। वहीं कुछ समय पूर्व फिल्मकार आनंद एल राय ने भी यह घोषणा की थी कि अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान अभिनीत फिल्म 'अतरंगी रे' भी इसी दौरान रिलीज होगी।