फिल्म इंडस्ट्री और टेलीविजन के संस्कारी बाबू आलोक नाथ (Alok Nath) 10 जुलाई को 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। आलोक नाथ ने ज्यातर फिल्मों और सीरियल में 'बाबू जी' का रोल निभाया। इस वजह से लोग उन्हें संस्कारी बाबू कहने लगे। खास बात है आलोक नाथ (Alok Nath) ने जितनी पकड़ सिनेमाजगत में बनाई उतनी ही मजबूत पकड़ टीवी इंडस्ट्री में भी है। आलोक नाथ के जन्मदिन पर उनकी जुड़ी बातें बताते हैं।