बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इस समय कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैं। उनके सारे फैंस उनके लिए दुआ मांग रहे हैं। बात करें अमिताभ की फिल्मों की तो अमिताभ ने एक से बढ़कर एक फिल्म बॉलीवुड के नाम की हैं।सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि अमिताभ ने एक से बढ़कर एक गाने भी सिनेमा को दिए हैं। जो आज भी गुनगुनाए जाते हैं। अमिताभ को कई सिंगर्स ने अपनी आवाज दी, लेकिन किशोर कुमार और अमिताभ की जुगलबंदी हमेशा ही कुछ खास रही। पर्दे के पीछे किशोर कुमार और पर्दे पर अमिताभ ने साथ आकर दर्शकों का दिल कई बार जीता है। इस पैकेज में आपको सुनाते हैं ऐसे ही गाने...