अमिताभ ने इस पोस्ट में बताया कि उस दौर में इस फिल्म ने इतना बिजनेस किया था कि आज के हिसाब से वो बाहुबली 2 के कलेक्शन से भी ज्यादा है। बता दें फिल्म ने 43 साल पहले सवा 7 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म में तीन सुपरस्टार एक ही फ्रेम में नजर आए थे। वहीं बात प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 की करें तो सिर्फ भारत में ही फिल्म ने 510 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई की थी।
T 3544 -43 YEARS .. !!! .. 'Amar Akbar Anthony' is estimated to have made Rs 7.25 crore in those days. Inflation-adjusted, it crosses the collections of Bahubali 2—The Conclusion today!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 27, 2020
#43YearsOfAmarAkbarAnthony pic.twitter.com/u5IMiOV2zt