बॉलीवुड के मैगास्टार अमिताभ बच्चन ने हिंदी सिनेमा को कई सदाबहार फिल्में दीं। उनकी कई फिल्मों को हमेशा याद किया जाता रहा है। अमिताभ बच्चन की यादगार फिल्मों में से एक फिल्म कुली भी है। फिल्म कुली साल 1983 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन की जिंदगी को शारीरिक रूप से बिल्कुल बदल दिया। कुली फिल्म को रिलीज हुए 37 साल हो चुके हैं। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ी एक खास घटना के बारे में हम आपको बताते हैं।