अभिनेता और निर्देशक अमोल पालेकर का जन्म 24 नवंबर 1944 को हुआ। हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी सिनेमा में भी अमोल ने काफी काम किया। हिंदी सिनेमा प्रेमियों के लिए उनका नाम सुनते ही फिल्म गोलमाल के रामप्रसाद दशरथप्रसाद शर्मा का चेहरा सामने आ जाता है। फिल्म में रामप्रसाद अपनी नौकरी बचाने के लिए डबल रोल का सहारा लेकर लड़की के पिता को बेवकूफ बनाता है। इसमें उनका अभिनय देख दर्शक हंसते हंसते लोट पोट हो गए थे।