दरअसल लवीना ने दावा किया था कि महेश भट्ट के भांजे सुमित की तरफ से अभिनेत्री अमायरा दस्तूर और सपना पब्बी को ड्रग्स दिए जाते थे। अब वीडियो के उस पहलू पर अमायरा दस्तूर की वकील की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। अमायरा की वकील ने लवीना लोध के सभी आरोपों को झूठा बताया है और साथ ही लीगल एक्शन लेने की भी बात कही है।