बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता- निर्देशक महेश भट्ट इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं, जिसकी वजह लवीना लोध हैं। हाल ही में लवीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए महेश भट्ट पर कई संगीन आरोप लगाए थे। लवीना ने न सिर्फ महेश भट्ट को असली डॉन बताया बल्कि साथ ही साथ महेश के भांजे सुमित पर ड्रग्स और लड़कियां सप्लाई करने का आरोप लगाया। इसके साथ ही अपने बयान में लवीना ने अभिनेत्री अमायरा दस्तूर का भी जिक्र किया। जिनकी ओर से अब बयान सामने आया है।