एक अधिकारी ने बताया कि अनुराग को बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए वर्सोवा पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। अनुराग को 11 बजे पुलिस के सामने उपस्थित होना पड़ेगा। 22 सितंबर को अभिनेत्री ने फिल्म निर्माता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि अनुराग ने सात साल पहले 2013 में उसके साथ दुष्कर्म किया था। शिकायत दर्ज होने के बाद भी अनुराग के खिलाफ कार्रवाई न होने पर अभिनेत्री ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी।