वर्ष 2019 की शुरुआत में अभिनेता विकी कौशल की फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' ने शानदार शुरुआत की तो फौजियों पर बनने वाली फिल्मों की एक बयार सी चलने लगी। निर्माताओं को भरोसा रहा कि अगर काम ठीक से किया जाए तो फौजियों पर आधारित फिल्में भी कमाल कर सकती हैं। आइए सेना दिवस के मौके पर जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जिन पर साल 2021 में दर्शकों की निगाहें रहेंगी और जिनमें कहानियां होंगी भारत मां के वीर सपूतों की। आश्चर्य की बात ये है कि इनमें नए ‘भारत कुमार’ अक्षय की कोई फिल्म नहीं है।