लीक से इतर विषयों पर बनने वाली फिल्मों के अलमबरदार बन चुके अभिनेता आयुष्मान खुराना की साख इस बार उनकी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पर आ टिकी है। समलैंगिक रिश्तों पर बनी इस कहानी को लोग सिरे से नकार दें इसके लिए आयुष्मान दिन रात ये कोशिश कर रहे हैं कि लोग पहले फिल्म देखें और फिर इसके बारे में राय बनाएं। वह बार-बार कह रहे हैं कि ये एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है और इसे पूरे परिवार को एक साथ देखना चाहिए।