बाहुबली फेम एक्टर प्रभास हिन्दी और साउथ इंडियन फिल्मों के सबसे एलिजिबल बैचलर हैं। प्रभास वैसे तो साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग देश-विदेश तक में हैं। फिल्म बाहुबली के बाद से प्रभास की फैन फॉलोइंग में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है। प्रभास की शादी को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं। उनके फैन्स को भी उनकी शादी का इंतजार है। लगता है कि अब प्रभास के फैन्स का ये इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि प्रभास अगले साल शादी कर सकते हैं।