मशहूर संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम के निधन से हिंदी सिनेमा में शोक की लहर है। खय्याम पिछले लंबे वक्त से फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे। उमराव जान', 'बाज़ार', 'कभी-कभी', 'नूरी', 'त्रिशूल' जैसी हिट फिल्मों के गीतों की धुन बनाने वाले खय्याम को काफी लोग बदकिस्मत मानते थे।