टीवी के दर्शकों को मनोरंजन के मामले में शायद अब सिर्फ दक्षिण भारतीय फिल्म कलाकारों पर ही भरोसा बचा है। वह लगातार अल्लू अर्जुन, नागा चैतन्य, यश, एनटीआर जूनियर, आदि कलाकारों की ही फिल्में सबसे ज्यादा देख रहे हैं। पिछले हफ्ते टीवी पर प्रसारित हुई फिल्मों के टीआरपी चार्ट से तो यही मालूम होता है कि हिंदी पट्टी के दर्शकों का मनोरंजन जितना दक्षिण भारतीय फिल्में कर रही हैं, उतना हिंदी फिल्मों में दम नहीं। वरुण धवन और सारा की फिल्म ‘कुली नंबर वन’ का जो भी हश्र हो लेकिन टीवी पर ‘हीरो नंबर वन’ गोविंदा का जादू अब भी कायम है।