अभिनेता अमिताभ बच्चन महानायक भले ही पिछली सदी के रहे हो लेकिन इस सदी में भी डंका उनका बजता है। एक बार फिर उन्होंने यह साबित कर दिया है कि आखिर उन्हें बिग बी या महानायक की संज्ञा क्यों दी गई? ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क ने पिछले सप्ताह के टीवी प्रोग्रामों के विश्लेषण में यह बताया है कि पैसा खर्च करके फिल्म देखने वाले दर्शकों के लिए अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' अब भी आकर्षण का केंद्र है। प्रीमियम चैनलों पर देखी जाने वाली फिल्मों में यह फिल्म टॉप 5 में जगह बनाने में सफल रही और ये इसके बावजूद कि इन दिनों टेलीविजन पर आईपीएल की धूम मची है।