सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जब से ड्रग्स एंगल सामने आया है तभी से नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो का शिकंजा और भी ज्यादा कसता जा रहा है। बॉलीवुड के कई बड़े नाम के साथ टेलीविजन के सितारे भी एनसीबी के निशाने पर हैं। बुधवार को अबीगैल पांडे और सनम जौहर के घर पर छापेमारी की गई थी, जहां उनके घर से मारियुवाना मिला था। अबीगैल और सनम का नाम एक ड्रग पेडलर के बयान में आया था। जिसे एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। टेलीविजन इंडस्ट्री से ये कोई पहला मामला नहीं हैं। बल्कि इससे पहले भी कई सेलेब्स ड्रग्स के जाल में फंस चुके हैं। इस पैकेज में आपको बताते हैं ऐसे ही टीवी सेलेब्स के नाम जो ड्रग्स के जंजाल में फंस चुके हैं...