बॉलीवुड को 'देव डी' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्में देने वाले निर्माता- निर्देशक अनुराग कश्यप इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पायल ने पहले ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी और बाद में मीडिया के सामने भी आकर यही बात कही। हालांकि अनुराग कश्यप ने पायल के इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। बता दें कि अनुराग कश्यप पहले ऐसे बॉलीवुड सेलेब नहीं हैं जिनके ऊपर इस तरह के आरोप लगे हैं। अनुराग से पहले भी कई बड़ी हस्तियां इन आरोपों को झेल चुकी हैं। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं ऐसे ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में जिन पर #MeToo के तहत यौन शोषण का आरोप लग चुका है...