मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के ड्रग्स मामले में कथित रूप से संलिप्त होने का असर सीधे उनके काम पर पड़ने वाला है। खबर है कि भारती सिंह को टीवी के मशहूर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस शो के लगभग हर एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाली भारती अब इस शो में दिखाई नहीं देंगी। हालांकि, इस बारे में अभी चैनल कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है और कपिल भारती को छोड़ने के पक्ष में नहीं हैं।