सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने का ऐलान किया है। इस सिलसिले में हाल ही में वो मुंबई में भी कई फिल्म प्रोड्यूसर्स से मिलने के लिए पहुंचे थे। सीएम के इस कदम की कई सितारे काफी सराहना कर रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार आम्रपाली दुबे ने भी उनकी तारीफ की। लेकिन ऐसा कर आम्रपाली ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं।