आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दम लगा के हईशा' ने गुरुवार को अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर फिल्म के दोनों ही मुख्य कलाकारों ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी अनोखे तरीके से साझा की। जहां आयुष्मान ने लिखा, 'दम लगा के हईशा के पांच साल पूरे। मेरी खास फिल्मों में से एक।' वहीं भूमि ने लिखा, 'प्रेम और संध्या, मेरी लाइफ बदलने के लिए शुक्रिया। मुझे ऐसी फिल्म देने के लिए शुक्रिया जो मुझे उम्र भर याद रहेगी और उसका किरदार जो हमेशा मेरा हिस्सा बना रहेगा।'