लॉकडाउन के दौरान घरों में जमे रहने से लोगों के सामने तमाम तरह की परेशानियां आ रही हैं। स्वास्थ्य भी इसी फेहरिस्त का एक हिस्सा है। 24 घंटे चारदीवारी में कैद रहने के चलते सभी की दिनचर्या बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। ऐसी परिस्थिति का सामना करने के लिए अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने एक पहल की है। वह अपने स्वास्थ्य और पोषण (न्यूट्रिशन) से जुड़े अनुभव के जरिए लोगों को सुझाव देने जा रही हैं।