बिग बॉस सीजन 14 अब अपने आखिरी मोड़ पर है। बीते वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने रुबीना दिलैक को सीजन की पहली कंफर्म फाइनलिस्ट घोषित कर दिया। शो में सलमान खान ने बताया कि इस बार बिग बॉस का फिनाले वीक जनवरी की बजाय अगले हफ्ते होगा। शो में कई उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। रुबीना के साथ उनके पति अभिनव शुक्ला भी शो का हिस्सा हैं। एक टास्क के दौरान रुबीना ने अपनी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है।