वैसे तो मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का नाम अभिनेता, निर्माता सलमान खान की गुडबुक्स में सबसे ऊपर आता है लेकिन, उनके छोटे परदे पर शुरू होने जा रहे शो के लिए उनकी एक साथी कलाकार सलमान का ही शो छोड़ आई है। ये तो आपको पता ही होगा कि सुनील की कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' जल्द ही छोटे परदे पर वापसी हो रही है।