सोशल मीडिया पर हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास फाटक अब मुंबई के लिए लोगों को निशाने पर लेंगे। उन्होंने निर्माता अनुभव सिन्हा और अभिनेता मनोज बाजपेयी के गीत 'बंबई में का बा' पर संज्ञान लेते हुए मनोज को ही लपेटने का फैसला किया है। इस बार वह अपनी आदतानुसार यूट्यूब या इंस्टाग्राम पर अपनी गाड़ी में बैठकर शूट किया गाली गलौज वाला वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे, बल्कि इस बार उनका जवाब भी म्यूजिकल होने वाला है।