चार दिन लगातार यहां मुंबई शहर में भटकती रही बिहार की पुलिस को मुंबई पुलिस के सामने जिस तरह जलील होना पड़ा है, वह पूरी तरह एक अलग मामला बन चुका है। सुशांत सिंह राजपूत इंजीनियरिंग करके अभिनेता बने। पटना के आईजी संजय सिंह आईआईटी से इंजीनियरिंग पढ़ कर ही आईपीएस बने। संजय सिंह के निर्देश पर ही पटना के एसएसपी ने 27 जुलाई को ही एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मुंबई भेजा। ये एसआईटी 25 जुलाई को सुशांत के पिता के के सिंह की तरफ से मिली शिकायत पर दर्ज एफआईआर के बाद बनी।