बॉलीवुड की ब्लैक ब्यूटी एक्ट्रेस बिपाशा बसु अब भले ही अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी कर काफी खुश हों लेकिन पहले तो वो पूरी तरह से जॉन अब्राहम की होने को तैयार थीं। बस एक गलती ने दोनों के रिश्ते को तबाह कर दिया था। एक समय था जब बिपाशा बसु अपने जॉन का बर्थडे धूमधाम से मनाती थीं और जॉन अब्राहम भी अपनी बिपाशा का जन्मदिन उतने ही गर्मजोशी से मनाते थे। कई बार तो ऐसा हुआ कि पार्टी भी एक-दूसरे के घर पर मनाई गई लेकिन एक बड़ी गलती ने दोनों को एक दूसरे से अलग कर दिया।