दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। इसी बीच सुशांत की मैनेजर रहीं दिशा सालियन की मौत को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। दिशा की मौत भी सुशांत की मौत से महज कुछ दिन पहले ही हुई थी। दोनों की मौत के तार अब एक दूसरे से जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं अब दिशा सालियन की मौत मामले को लेकर बीजेपी नेता नितेश राणे ने कई आश्चर्यचकित कर देने वाले दावे किए हैं।