बॉलीवड अभिनेत्री कंगना रणौत और बीएमसी के बीच चल रहा विवाद इस समय हाईकोर्ट में है। इसी बीच मुंबई की सिविक बॉडी ने शनिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में अपना हलफनामा दायर किया है। पिछले दिनों मुंबई स्थित कंगना के ऑफिस पर बीएमसी ने कथित अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की थी। बीएमसी के इस कदम के बाद कंगना ने भी कोर्ट का रुख अख्तियार कर लिया था और दो करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी। उसी सिलसिले में बीएमसी ने अब कंगना के खिलाफ यह हलफनामा दायर किया है।