हिमाचल के मंडी जिले में 23 मार्च 1987 को जन्मीं कंगना रणौत ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। कंगना को बॉलीवुड की क्वीन कहा जाता है। वह फिल्मों में शानदार अभिनय से बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं। उनका नाम सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में भी शामिल है। कंगना को तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार मिल चुके हैं। बावजूद इसके कंगना के खाते में कई फ्लॉप तो कई सुपर फ्लॉप फिल्में भी हैं। चलिए बात करते हैं उन्ही कुछ फिल्मों की।